अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
जिसके पास मित्र है वह कभी अकेला नहीं
आपत्सु स्नेहसंयुक्तं मित्रम् - अर्थात, विपत्ति के समय भी स्नेह रखने वाला मित्र कहलाता है।
भारतीय संस्कृति में मित्रता का बड़ा महत्त्व है। हमारे शास्त्रों में अनेक
ऐसे मित्रों की गाथाएँ हैं जिन्होंने मित्रता धर्म का पालन करने हेतु मृत्यु का
वरण करने में भी संकोच नहीं किया। वास्तव में इस संसार में जिसके पास मित्र है वह धनी
है और जिसके पास मित्र नहीं उससे अधिक कोई दरिद्र नहीं।