• अनुवाद करें: |
इतिहास

पद्म भूषण दत्तो वामन पोतदार जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लेखक एवं समाजसेवी पद्म भूषण दत्तो वामन पोतदार जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
5 अगस्त 1890 - 6 अक्टूबर 1979

दत्तो वामन पोतदार एक साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। हिंदी को महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी भाषा बनाने का श्रेय उनको ही जाता है। इनको महाराष्ट्र का 'साहित्यिक भीष्म' भी कहा जाता है। साहित्य सृजन के लिए उन्होंने आजीवन अविवाहित रहकर सेवा करने का दृढ़ निर्णय लिया। उन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन् 1967 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।