स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक, अच्युत पटवर्धन जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
5 फरवरी 1905 - 5 अगस्त 1992
अच्युत पटवर्धन एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता एवं अर्थशास्त्र के प्राध्यापक थे। सन् 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में उन्होने महती भूमिका निभाई थी। भारत की आजादी के बाद उन्होने सन् 1947 में ‘भारत की समाजवादी पार्टी’ की स्थापना की। उन पर थियोसोफिकल सोसाइटी का बहुत प्रभाव पड़ा था, उन्होंने इसके सदस्य रहते हुए धर्म चिंतन और लेखन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।