पद्म भूषण श्री विनायक राव पटवर्धन जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
22 जुलाई 1898 - 23 अगस्त 1975
हिन्दुस्तान शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक, पुणे 'गंधर्व महाविद्यालय' के संस्थापक एवं संगीत साधना हेतु सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले सुर साधक पद्म भूषण श्री विनायक राव पटवर्धन जी ने भारतीय संगीत को यूरोप और रूस में सम्मान दिलाने में अद्भुत सेवा की है। ‘राग विज्ञान’ जैसी अनेक पाठ्य पुस्तकें लिखकर आपने भारतीय संगीत ज्ञान को बहुत सम्मान दिलाया है। आप अपनी अद्वितीय गायन शैली और सुरों के प्रति गहरी समझ के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे