• अनुवाद करें: |
इतिहास

कोई हिन्दू हीन नहीं - डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कोई हिन्दू हीन नहीं - डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार

अपना काम सारे हिन्दू समाज के लिये होने के कारण उसके किसी भी अवयव की उपेक्षा नहीं की जा सकती। सभी हिन्दू बंधुओं के साथ हमारा स्नेहपूर्ण व्यवहार होना चाहिये। किसी भी हिन्दू को हीन समझकर दूर ढकेलना पाप है। कम से कम संघ के स्वयंसेवकों के मन में ऐसी संकुचित भावनाओं को कोई स्थान नहीं होना चाहिये। हिन्दुस्थान दुस्थान पर प्रेम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ हमारा व्यवहार बंधुत्व का ही होना चाहिये। लोग हमारे बारे में क्या कहते हैं, इस बात में कोई अर्थ नहीं है। यदि हमारा व्यवहार आदर्श रहा तो सब हिन्दू हमारी ओर आकर्षित होंगे। सारा हिन्दू समाज हमारा कार्य क्षेत्र है।

|| डॉ. हेडगेवार - एक अनोखा नेतृत्व, पृष्ठ 53 ||