केंद्र सरकार ने आम जनता और किसानों के हित में जीएसटी 2.0 के तहत बड़ा फैसला लिया है। अब 100 से अधिक सामान सस्ते हो जाएंगे, क्योंकि इन पर लगने वाला टैक्स घटा दिया गया है। जिससे दैनिक जिंदगी से जुड़ी चीजे आम लोगों की पहुँच में और आसान होंगी और किसानों की खेती की लागत भी कम होगी। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया था कि इस दीपावली पर देश की जनता को जीएसटी से जुड़ा बड़ा गिफ्ट मिलेगा। इसके बाद से ही GST रिफॉर्म्स को लेकर चर्चा तेज हो गई और इसी कड़ी में अगस्त महीने में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने केंद्र सरकार के दो स्लैब वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मौजूदा चार टैक्स दरों 5%, 12%, 18% और 28% में से अब 12% और 28% वाले स्लैब को हटाने का निर्णय लिया गया। वही 3 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई और इसके साथ ही 175 से ज्यादा चीजे सस्ती हो गई हैं। इनमें खाद्य सामग्री, प्रतिदिन के सामगन, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स, ऑटोमोबाइल्स और एक्सेसरीज, लेदर गुड्स और जूते-चप्पल जैसे कई उत्पाद शामिल हैं।
किन-किन चीजों पर नहीं लगेगा GST?
पैकेज्ड UHT दूध, पनीर, रोटी, पराठा,ट्रैक्टर, जुताई, बुवाई और कटाई की मशीनें, मैप, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, क्रेयॉन, रबड़, कॉपी, कैंसर समेत 33 जीवन रक्षक दवाएं, लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस
क्या-क्या हुआ सस्ता?
घी, मक्खन, भुजिया मिक्सर, चॉकलेट,चीनी, टॉफी, मिनरल वॉटर, कपड़े, जूते, हैंडीग्राफ्ट, लेदर, स्पोर्ट्स के सामान, खिलौने, सिलाई मशीन,ट्रैक्टर के टायर पार्ट्स, सिंचाई सिस्टम,लकड़ी, मार्बल, ग्रेनाइट, कंस्ट्रक्शन के सामान,थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, जाँच किट्स, चश्मे,हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, डेंट्ल फ्लॉस,बच्चों की बोतलें, नैपकिन, डायपर, 350 CC तक इंजन वाली बाइक, थ्री व्हीलर, 1500 CC तक की डीजल, 1200 CC पेट्रोल/CNG कारें, एयर कंडीशनर, टीवी, वॉशिंग मशीन
क्या-क्या महंगा हुआ?
पान मसाला, तम्बाकू, सिगरेट, शराब, 350 CC से ज्यादा की बाइक, लग्जरी कारें, रिवॉल्वर, पिस्तौल और कोयला
जीएसटी घटाने का सीधा सा मतलब है कि सरकार आम आदमी और किसान दोनों को राहत देना चाहती है, क्योंकि दोनों ही वर्गों के उत्थान के साथ ही विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सकता है। नई जीएसटी की घोषणा के बाद वस्तुएं पर नये रेट 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे।