• अनुवाद करें: |
इतिहास

सिद्धांत से ऊपर राष्ट्रहित: श्री गुरुजी का विचार

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 सिद्धांत से ऊपर राष्ट्रहित: श्री गुरुजी का विचार

अणुबम निर्माण के संबंध में श्रीगुरुजी कहते हैं, “सरकार को चाहिए कि सभी उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों का आवाहन करें तथा उनके सहयोग से यथाशीघ्र ऐसे आयुधों का निर्माण करें जो शत्रु के प्राप्त होने वाले आयुधों से श्रेष्ठतर हों। कम्युनिस्ट चीन के पास अणुबम होने से उसका बनाना हमारे लिए भी अत्यावश्यक हो गया है। यह हमारी अंतिम विजय की प्राप्ति की क्षमता के संबंध में जनता तथा सेना के मस्तिष्क में विश्वास उत्पन्न करेगा। सिद्धांत एवं तात्त्विक निषेधों को बाधास्वरूप इसके मार्ग में नहीं आने देना चाहिए।'

।। श्री गुरूजी व्यक्तित्व एवं कृतित्व, डॉ. कृष्ण कुमार बवेजा, पृष्ठ – 91 ।।