• अनुवाद करें: |
इतिहास

जयंत विष्णु नार्लीकर जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

जयंत विष्णु नार्लीकर सुप्रसिद्ध खगोलशास्त्री, भौतिक विज्ञानी एवं लेखक जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
19 जुलाई 1938 – 20 मई 2025

पद्म विभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध खगोलशास्त्री, भौतिक विज्ञानी एवं लेखक और डॉ. जयंत विष्णु नार्लीकर ने विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । वे महान् वैज्ञानिकों की भाँति सज्जन, विनम्र और अहंकार शून्य महान् वैज्ञानिक थे उन्होने हॉयल-नार्लीकर सिद्धांत से गुरुत्वाकर्षण और ब्रह्मांड के विस्तार को नए दृष्टिकोण से समझाया। वे चिरकाल तक हमें भारतीय विज्ञान और साहित्य के एक अनमोल रत्न के रूप में प्रकाशित करते रहेंगे.