मीराबेन जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
22 नवम्बर 1892 - 20 जुलाई 1982
मीरा बेन जी का मूल नाम 'मैडलिन स्लेड' था वह एक ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की बेटी थीं। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गाँधी जी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर नि:स्वार्थ खादी का प्रचार किया। मीरा बेन ने सत्याग्रह आंदोलन को उन्नतशील बनाने के लिए देश के कई भागों में यात्रा की। मीरा बेन ने मानव विकास और स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। ऐसा करते देख ही गांधी जी ने उन्हें मीरा बेन नाम दिया।