• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बुलंदशहर के हेडमास्टर को अमेरिका में मिलेगा सम्मान

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर के हरि शंकर सेन को वयस्क साक्षरता शिक्षा में उनके असाधारण योगदान के लिए अमेरिकन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया की ओर से मानद डॉक्टरेट दिया जाएगा। यह सम्मान 7 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के सीईओ रॉय विर्जेन जूनियर ने बताया कि हरि शंकर सेन को यह उपाधि  "एडवांसिंग एडल्ट लिटरेसी: स्ट्रैटेजीज फॉर लाइफलोंग लर्निंग एंड एम्पावरमेंट" विषय में उनके शानदार काम के आधार पर दी जा रही है।


ग्रामीण और वंचित इलाकों में वयस्क शिक्षा के लिए उनका काम विश्व भर में एक उदाहरण माना जाता है। बता दें  हरि शंकर सेन प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में हेडमास्टर हैं। स्कूल में वह कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए हिंदी माध्यम में एआई आधारित नई और आसान शिक्षण सामग्री भी तैयार करते हैं।