मेरठ, उत्तर प्रदेश
जो महिलाएं अपने कौशल को निखारकर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, उनके लिए एक नया रास्ता खुल रहा है। जी हां केनरा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को निःशुल्क में कौशल सिखाकर अपना भविष्य बनाने का मौका दे रहा है। जानकारी के अनुसार, केनरा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जनवरी 2026 में एक फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है। इस कोर्स में शामिल होने के लिए महिलाएं 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। हुनर आर्ट कोर्स में महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ ट्रेडिशनल और नॉर्मल ड्रेस, फैंसी बेडशीट, कुशन कवर, बैग और कई ट्रेंडिंग उत्पाद बनाना सिखाया जाएगा। यह ट्रेनिंग कुल 30 दिनों की होगी और पूरी तरह निशुल्क दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी महिलाओं को एनसीवीटी का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें आगे रोजगार पाने में मदद मिलेगी।
सीनियर कोर्स कोऑर्डिनेटर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान हर चीज निःशुल्क होगी। ड्रेस बनाने का सामान, नाश्ता, भोजन, सभी की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के समय महिलाओं को 5 पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक दस्तावेज और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संस्थान में किया जा सकता है। वही कोर्स पूरा करने के बाद संस्थान महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार शुरू करने में मदद करेगा।



