डॉ. रामकृष्ण गोपाल भंडारकर इतिहासकार, समाज सुधारक एवं शिक्षाविद जयंती पर कोटि-कोटि नमन
6 जुलाई 1837 - 24 अगस्त 1925
रामकृष्ण गोपाल भंडारकर प्रसिद्ध इतिहासविद, समाज सुधारक और शिक्षाशास्त्री थे। अखिल भारतीय सामाजिक सम्मलेन
के सक्रिय सदस्य रहे रामकृष्ण गोपाल भंडारकर ने अपने समय के सामाजिक आंदोलनों में
अहम भूमिका निभाते हुए अपने शोध आधारित निष्कर्षों के आधार पर विधवा विवाह का समर्थन
किया। साथ ही उन्होंने जाति-प्रथा एवं बाल विवाह की कुप्रथा का खण्डन भी किया। प्राचीन संस्कृत
साहित्य के विद्वान् के रूप में उन्होंने संस्कृत के
उत्थान में भी योगदान दिया।