• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

संभल में प्रशासन की कार्रवाई, बिजली चोरों की शामत आई

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

संभल, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के सम्भल में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गुन्नौर एसडीएम के नेतृत्व में धनारी पट्टी लाल सिंह और धनारी पट्टी बालू शंकर गांवों में अभियान शुरू किया गया।  अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली प्रयोग करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। करीब दो घंटे तक चले इस अभियान में टीमों ने गांव की गलियों और घरों में जाकर बिजली मीटर, सर्विस लाइन और कनेक्शन की जांच की।

जांच के दौरान 30 से अधिक घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी किए जाने के मामले सामने आए। कई जगह मीटर से छेड़छाड़ और बिना कनेक्शन के अवैध तार जोड़कर बिजली उपयोग करने के सबूत भी मिले, वही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनारी थाना पुलिस का भारी बल मौके पर तैनात रहा। इस कार्रवाई में एसडीएम गुन्नौर अवधेश वर्मा के साथ विद्युत वितरण खंड बबराला के अधिशासी अभियंता अजय शुक्ला, तहसीलदार, एसडीओ और करीब 40 से अधिक बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। सभी टीमों को अलग-अलग मोहल्लों में जांच के लिए लगाया गया.. छापेमारी के दौरान मौके पर ही अवैध कटिया कनेक्शन हटाए गए और गैरकानूनी लाइनें काट दी गईं और जिन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।