• अनुवाद करें: |
इतिहास

17 मई का इतिहास विश्व दूरसंचार दिवस

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

17 मई का इतिहास विश्व दूरसंचार दिवस


विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई अंतरराष्ट्रीय दिवस आधुनिक युग में फोन, मोबाइल और इंटरनेट लोगों की प्रथम आवश्यकता बन गये हैं। इसके बिना जीवन की कल्पना करना कठिन हो चुका है।

आज इन्टरनेटहमारे व्यक्तिगत जीवन से लेकर व्यावसायिक जीवन तक प्रवेश कर चुका है।एक समय था जब एक दूसरे से संपर्क कर पाना बहुत कठिन और समय लेने वाला होता था। आज मोबाइल और इंटरनेट ने इसे बहुत ही सरल बना दिया है।

व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में सरलता से दोस्तों, परिवार और सगे-संबधियों से संपर्क साध सकता है। यह दूरसंचार की क्रांति है।आधुनिक दूरसंचार क्रान्ति हमारे राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का सहायकहो इस दिशा में हम सबको मिलकर प्रयत्न करना चाहिए।