• अनुवाद करें: |
इतिहास

भारत सशक्त परन्तु शान्तिप्रिय देश- श्री गुरुजी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

संघ संस्मरण 

भारत पाक युद्ध 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि:  कोलकाता में दिनांक 1.1.1972 को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री गुरुजी ने कहा, "सेना के जिन लोगों ने इस विजय की प्राप्ति के लिए प्राण अर्पण किए, उन सब लोगों की स्मृति में कृतज्ञता एवं श्रद्धाभाव से नतमस्तक होना और अन्तःकरण पूर्वक उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना अपना कर्तव्य है। उनके बलिदान से न केवल देश रक्षा हो सकी, वरन् उन्होंने अपने देश का गौरव बढ़ाया। ऐसे लोगों के प्रयत्नों से ही हमें विजय प्राप्त हुई और दुनिया में यह सिद्ध हो सका कि भारत सशक्त परन्तु शान्तिप्रिय देश है। इसीलिए स्वतन्त्रता और राष्ट्रसम्मान के लिए जब वह खड़ा हो जाता है, तब उसका सामर्थ्य विश्व में अजेय रहता है।"

।। श्री गुरूजी व्यक्तित्व एवं कृतित्व, डॉ. कृष्ण कुमार बवेजा, पृष्ठ – 96 ।।