• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सहारनपुर का ‘लूजर’, युवाओं के लिए प्रेरणा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

सहारनपुर ,यूपी 

कभी सोचा है आपने जिस नाम से लोग आपको चिढ़ाते हों, आपका मनोबल तोड़ने का प्रयास करते हों, वही नाम आपके लिए वरदान बन जाए। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। BCAपास सन्नी तोमर ने कई मार्केटिंग कंपनियों में नौकरी की लेकिन जॉब के तनाव ने उनका सुकून छीन लिया। परिवार की जिम्मेदारी सन्नी को परेशान करने लगी। नौकरी में तनाव के चलते उनका आत्मविश्वास खोने लगा.. और वे खुद को लूजर समझने लगे। तभी उनके एक विचार ने उनकी जिंदगी ही पलट दी। तनाव के बीच सन्नी ने नौकरी छोड़ चाय की दुकान खोल लीइस छोटे से स्टार्टअप को सन्नी ने नाम दिया लूजर चाय स्पॉट लूजर चाय स्पॉट’। इस अलग नाम की वजह से लोग यहां रुकते हैं और सन्नी की स्पेशल चाय का आनंद लेते हैं. नॉर्मल चाय, स्पेशल चाय और स्पेशल मसाला चाय के साथ-साथ सन्नी मैगी बन बटर भी बेचते हैं. सन्नी की दुकान पर चाय पीने वालों का तांता लगा रहता है. सन्नी तोमर की चाय के लोग दीवाने हैं. दुकान पर आकर वो स्पेशल चाय का आनंद लेते हैं. साथ ही सन्नी तोमर के हौंसले और हिम्मत को सलाम करते है. सहारनपुर के रहने वाले सन्नी तोमर ने अपने बिजनेस आइडिया से सभी को चौंका दिया है।सहारनपुर के घंटाघर पर हनुमान मंदिर के पास ‘लूजर चाय स्पॉट’ अब हर किसी के लिए न मात्र चर्चा का विषय है, बल्कि करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा भी है। कुछ दिनों पहले तक खुद को लूजर समझने वाले सन्नी ने साबित कर दिया है कि अगर लगन और कुछ कर गुजरने की चाहत है तो कुछ भी असंभव नहीं।