मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ हनुमत धाम में 7 दिसंबर को सनातन धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस धर्म संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जैसे- गौ माता को भारत माता का दर्जा दिलाना, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना और मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी नगर’ करना। इन सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बने प्रस्तावों को डॉ. सीतारमन द्वारा पारित किया जाएगा, जिसके बाद महामंडलेश्वर इन्हें भारत सरकार को सौंपेंगे और इन प्रस्तावों को जल्द लागू करने की मांग की जाएगी। जानकारी देते हुए हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा- इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को एक मंच पर लाना है। इस संसद में उन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, जो सनातन धर्म को और मजबूत बनाएं।



