पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड
भारत-चीन सीमा पर तैनात भारतीय सेना न केवल सरहदों की रक्षा कर रही है, बल्कि यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रही है। बताते चलें कि सेना ने दो सीमांत गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए, जहां लोगों की जांच की गई और ठण्ड में स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण तरीके बताए गए। इस मेडिकल कैंप में सेना के डॉक्टरों ने लोगों की जांच की तो कई लोग सर्दी, जुकाम, बुखार और पेट की दिक्कतों से पीड़ित मिले, जांच के बाद सभी को निशुल्क दवाएं दी गईं। बता दें इन गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं लगभग न के बराबर हैं, इसलिए लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी तहसील जाना पड़ता है। ऐसे में सेना के शिविर से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। वही इस मेडिकल कैंप में कुल 133 लोगों का उपचार किया गया, जिनमें 25 बच्चे भी थे। स्थानीय निवासी खुशाल सिंह गर्खाल ने सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस शिविर से लोगों को बहुत लाभ मिला है।



