कासगंज,यूपी
संघ अपने पंच परिवर्तन के प्रण को पूरा करने
में जोर-शोर से जुटा है। टूटते परिवार किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ी क्षति है।
राष्ट्र के गिरते मूल्यों और पतन का उदाहरण है। इसी कड़ी को मजबूत और संगठित करने
में संघ कार्यकर्ता जुटे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव भवन
कार्यालय पर ब्रज प्रांत के कुटुंब प्रबोधन विभाग द्वारा एक दिन का प्रशिक्षण
कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें समाज और परिवार को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। नवविवाहित
जोड़ों के लिए सम्मेलन, पुरोहित सम्मेलन, विवाह योग्य
युवाओं का सम्मेलन, स्कूल-कॉलेजों में सम्मेलन, बच्चों
के लिए बाल मंगलम कार्यक्रम । इसके साथ ही अगस्त महीने में होने वाले
कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गई। इनमें मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर गोष्ठी,
अखंड
भारत माता पूजन, और पंच परिवर्तन जैसे विषयों – परिवार,
समाज,
पर्यावरण,
स्वदेशी,
और
नागरिक कर्तव्य पर भी चर्चा
हुई। वही
इस कार्यक्रम में अंबिका प्रसाद जो प्रांत संयोजक है उन्होंने नई टीम बनाने के लिए
कहा। इस दौरान ज्ञान सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, चंद्रदेव
दीक्षित, जगपाल सिंह राठौड़, अभिषेक पांडे, दुर्वेश कुमार,
और
अन्य सदस्य मौजूद रहे।