• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

योगी सरकार ने दिया संभल को बड़ा तोहफा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

संभल, यूपी 

उत्तर प्रदेश सरकार भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के लिए लगातार तमाम प्रयास कर रही है। इसी दिशा में संभल जिले के तीर्थ स्थलों चतुर्मुख कूप, यम तीर्थ और पिशाच मोचन तीर्थ के पुनरुद्धार के लिए करीब 600 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये वंदन योजना के तहत दिए गए हैं।  बता दें ये स्थल अपनी प्राचीनता और धार्मिक महत्व के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। चतुर्मुख कूप अपने अनोखे वास्तुशिल्प और पौराणिक कथाओं के लिए जाना जाता है, जबकि यम तीर्थ और पिशाच मोचन तीर्थ पितृ तर्पण और मुक्ति से जुड़े अनुष्ठानों के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। सरकार इन तीर्थ स्थलों की पहचान को सुरक्षित रखते हुए सड़क, प्रकाश, स्वच्छता और श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है।  इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी। आपको बता दें की संभल के पौराणिक  तीर्थ स्थलों और  प्राचीन कूपों में से अधिकांश का पता प्रशासन लगा चुका है। जिनमें मन्दिर, तहखानेआदि शामिल हैं।  अब मुख्यमंत्री वंदन योजना के अंतर्गत इन सभी ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्वार और संरक्षण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।