मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। थूक जिहाद की गंदी मानसिकता ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक मुस्लिम कारीगर रोटी में थूकता हुआ साफ नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
मुजफ्फरनगर के राज मार्केट स्थित 'लजीज चिकन होटल' में काम करने वाला कारीगर शाहनवाज तंदूर में रोटी डालने से पहले उस पर थूक रहा था। एक ग्राहक ने उसकी यह घिनौनी हरकत कैमरे में कैद कर ली। वीडियो वायरल होते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शाहनवाज को होटल से ही हिरासत में ले लिया और आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। होटल मालिक इकरार फारूकी इस मामले पर कुछ भी बात करेने से बचता नजर आया। इससे प्रश्न खड़े हो रहे हैं कि क्या इस गंदे षड्यंत्र में होटल प्रबंधन भी शामिल था? वीडियो करीब 1 मिनट 14 सेकेंड का है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो 'थूक जिहाद' के नाम से तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि घटना करीब 30 दिन पुरानी है लेकिन वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया। रोटी में थूकना केवल खाने को अपवित्र करना नहीं, अपितु यह मानसिकता दर्शाता है कि किस तरह से समाज के खिलाफ नफरत भरी सोच जहर की तरह परोसी जा रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहाँ मजहबी लोग खाने में थूकते या अपवित्र करते पकड़े गए हैं।