• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित होंगे बदायूं के बस अड्डे

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 बदायूं,यूपी 

 बदायूं जिले के सभी रोडवेज बस अड्डों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे।

हमारा देश जिन वीरों के बलिदान पर स्वतंत्र हुआ, उन्हें सम्मान देना हर नागरिक और सरकार का कर्तव्य है। उनका त्याग, संघर्ष और बलिदान हमेशा स्मरण में रखा जाना चाहिए। इसीलिए ऐसे वीरों के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार एक सराहनीय कदम उठा रही है। जानकारी के अनुसार अब बदायूं जिले के सभी रोडवेज बस अड्डों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। इस काम की तैयारी पिछले एक वर्ष से चल रही थी। परिवहन निगम ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा था और कुछ नामों का सुझाव भी दिया गया था। लेकिन अब शासन से इसकी मंजूरी मिल चुकी है और जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई जाएगी, जो तय करेगी कि किस बस अड्डे का नाम किस सेनानी के नाम पर रखा जाएगा। इसके बाद सभी दस्तावेज़ों और रिकॉर्ड में भी संशोधन किया जाएगा। वही जानकारी देते हुए शहर के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बताया की बस अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी मुंशी टीकाराम के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया था, जो मूसाझाग के गुलड़िया कस्बे से थे और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे। आज भी उनकी प्रतिमा दातागंज तिराहे पर लगी है और उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। विसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने विसौली अड्डे का नाम बाबू ब्रजवल्लभ के नाम पर, जबकि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने दातागंज अड्डे का नाम रामपाल सिंह के नाम पर रखने का सुझाव दिया था। रोडवेज वर्कशॉप का नाम सियाराम गुप्ता के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी भेजा गया था। अब इन सभी नामों को लेकर समिति अंतिम निर्णय लेगी और जल्द ही नामकरण किया जाएगा। सहसवान का बस अड्डा फिलहाल निष्प्रयोज्य घोषित है क्योंकि वहां इमारत जर्जर है और बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है, इसलिए उसका नामकरण निर्माण पूरा होने के बाद होगा। वहीं, विल्सी का बस अड्डा पहले बनकर तैयार नहीं था, लेकिन अब इसका निर्माण पूरा हो गया है और जल्द ही संचालन शुरू होगा, इसके लिए नाम अलग से तय किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सराहनीय निर्णय लिया है जिससे आने वाली पीढ़ी भी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जान पाएंगी ।

Roadways Bus Stands Will Be Named After Freedom Fighters - Budaun News -  Budaun News:स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा रोडवेज बस  अड्डों का नाम