शिक्षक एवं स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन लाल सेठी जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
|| 09 सितम्बर 1880 - 23 दिसम्बर 1941 ||
अर्जुन लाल सेठी एक शिक्षक होने के साथ ही स्वतंत्रता
सेनानी भी थे। उन्होंने राजस्थान में जयपुर प्रजामंडल तथा वर्धमान जैन विद्यालय की
स्थापना की जो स्वतंत्रता सेनानियों के मिलने और योजना बनाने का एक प्रमुख केंद्र था।
उन्होंने जयपुर में पाठशालाओं का एक बड़ा नेटवर्क भी बनाया। देश की स्वतंत्रता में
आपका योगदान सदैव स्मरणीय है।