• अनुवाद करें: |
इतिहास

पद्मविभूषण डॉ. वर्गीज कुरियन जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पद्मविभूषण डॉ. वर्गीज कुरियन जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
 
-26 नवम्बर 1921 - 09 सितम्बर 2012

- ।। मिल्क मैन ऑफ भारत ।।

देश में जब भी सहकारिता आंदोलन की चर्चा होती है, वर्गीज कुरियन जी अवश्य याद आते हैं।ऑपरेशन फ्लडके जरिए भारत को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाने वाले कुरियन जीने  असंख्य किसानों और महिलाओं के जीवन कोई दिशादी। उनके द्वारा स्थापितअमूलआज भी सहकारिता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। भारत को विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।