• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पांच अगस्त को रिलीज होगी श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन पर बनी फिल्म

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन पर बनी फिल्म 695 द अयोध्या पांच अगस्त को शहर के अवध मॉल में रिलीज होगी। फिल्म के नाम में 695 अंक में 6 का तात्पर्य 6 दिसंबर, 1992 (ढांचा विध्वंस), 9 का मतलब 9 नवंबर, 2019 (सर्वोच्च न्यायालय का हिन्दुओं के पक्ष में निर्णय) और 5 का मतलब 5 अगस्त, 2020 (श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्यारम्भ पूजन) से है। इन्हीं ऐतिहासिक तिथियो को लेकर फिल्म का नाम रखा गया है – 695 द अयोध्या। चलचित्र में राम मंदिर आंदोलन के 500 वर्षों की संघर्ष गाथा को दिखाया गया है।

आज कारसेवकपुरम् में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने पत्रकार वार्ता में फिल्म और इसकी रिलीज के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। फिल्म में अरुण गोविल ने बाबा अभिराम दास की भूमिका निभाई है‌। बाबा अभिराम दास के‌ समय में ही (1949 में) विवादित ढांचे में रामलला का प्राकट्य हुआ था।