• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

कानपुर में स्वास्थ्य सेवा की एक और अनोखी उपलब्धि

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कानपुर,यूपी 

आज के समय में हर दूसरा इंसान किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं, चाहे वो मानसिक तनाव हो या फिर शारीरिक रोग  हर कोई बीमारियों से बस घिरा हुआ है। हालांकि यह तो हम सब जानते है कि बीमार होने पर इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए हैं । लेकिन अब चिकित्सा विज्ञान ने एक नया और अनोखा तरीका निकाला हैं बीमारी के इलाज के लिए,, जी हां एक ऐसा इलाज जिसमें रोग दवाईयों से नहीं बल्कि योग से ठीक किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने इस कड़ी में एक अनोखा कदम उठाया हैं, बताते चले की शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में प्रदेश की पहली योगा ओपीडी की शुरुआत की गई है। इस योग ओपीडी खास बात यह है कि यहां आने वाले मरीजो का निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। वो भी बिना किसी दवाई के या इंजेक्शन के.. जी हां इस योगा ओपीडी में लोग बिना किसी दवा, ऑपरेशन के अपना इलाज करवा सकते है। इसी कड़ी में इस ओपीडी की डॉ. सोनाली धनवानी ने जानकारी देते हुए बताया की इस योग ओपीडीमें मानसिक तनाव, पेट से जुड़ी बीमारियां, शुगर, मोटापा आदि जैसी बीमारियों का इलाज योगा के माध्यम से होगा। वो भी पूर्ण रुप से निशुल्क। यह योग ओपीडी न केवल चिकित्सा को एक नई उचांई देगा बल्कि पूरे समाज में  यह संदेश  प्रदान करेगा कि आज भी बड़ी सी बड़ी बीमारी का इलाज प्राकृति रुप से किया जा सकता हैं हमें अंग्रेजी दवाइयो पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहिए।  यूपी के कानपुर में स्थित शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने यह अनूठी पहल शुरु करके न केवल पूरे कानपुर को गर्वित महसूस करवाया है बल्कि चिकित्सा विज्ञान के दिशा में एक नया स्तर स्थापित कर दिया हैं।