लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि स्टार्टअप, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को पूरा सहयोग मिले, ताकि वे अपने नवाचारों से प्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान दिला सकें। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि प्रदेश के युवाओं को तकनीक पर आधारित नई अर्थव्यवस्था से जोड़ा जाए। क्योंकि राज्य में स्टार्टअप का दायरा शीघ्रता से बढ़ रहा है, इसलिए युवाओं को अच्छी ट्रेनिंग, टेस्टिंग सुविधाएं और बाजार से जुड़ने के अवसर दिए जाएं। जानकारी के अनुसार आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेक्टर से जुड़े निवेशकों को सभी जरूरी परमिशन सरल और समय पर मिलनी चाहिए। पात्र निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के लिए इंतज़ार न करना पड़े, इसके लिए विभाग की जिम्मेदारियां तय की जाएं। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप, सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में राज्य की स्थिति काफी मजबूत हुई है और लक्ष्य अब वैश्विक स्तर पर शीर्ष श्रेणी में आना है। वही सेमीकंडक्टर सेक्टर में एक परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है, जबकि दो और प्रस्तावों के लिए केंद्र सरकार से बातचीत जारी है। मुख्यमंत्री ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा में नए लैंड बैंक विकसित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में यह जानकारी दी गई कि 2017-18 में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्यात 3,862 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 44,744 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह आईटी निर्यात भी 55,711 करोड़ रुपये से बढ़कर 82,055 करोड़ रुपये हो चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप फंड के बेहतर उपयोग और उसकी कड़ी निगरानी के निर्देश भी दिए हैं।



