• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने दिया शिक्षकों को बड़ा तोहफा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों और शिक्षामित्रों को एक बड़ी सौगात दी है। जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि अब प्रदेश के सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक और विद्यालयों में काम करने वाले रसोइयों को कैशलैस इलाज की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित विद्यालयों के करीब 9 लाख परिवारों को सीधा लाभ देगी, बता दें सरकार का कहना है कि चाहे सामान्य बीमारी हो या कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या, अब इलाज के दौरान पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इलाज का पूरा खर्च कैशलैस तरीके से कवर होगा। साथ ही, आने वाले समय में शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है

शिक्षकों ने किया स्वागत 

सरकार के इस निर्णय का शिक्षकों और शिक्षा संगठनों ने खुशी से स्वागत किया है.. उनका मानना है कि अब उन्हें स्वास्थ्य खर्च की बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी।  इससे उनकी कार्यक्षमता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे। योगी सरकार की यह पहल शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लाखों परिवारों के लिए एक बड़ा वरदान मानी जा रही है।