ऋषिकेश, उत्तराखण्ड
ऋषिकेश में नगर निगम अब केवल सफाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बच्चों को वायु गुणवत्ता और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जागरूक करेगा। जिसके लिए निगम ने शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक नई पहल शुरू की है। बता दें इस पहल के माध्यम से स्कूलों में प्रतिदिन 10 से 15 मिनट की विशेष कक्षा चलेगी, जिसमें “स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ पाठशाला, स्वच्छ संस्कार” विषय पर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। यह कदम राष्ट्रीय वायु स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से उठाया गया है। जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि अधिकांश स्कूलों ने इस योजना में रुचि दिखाई है। निगम ने सभी स्कूलों का एक ग्रुप बनाया है, जहाँ से प्रतिदिन इन विशेष कक्षाओं के वीडियो साझा किए जाएंगे। जो स्कूल और बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही साथ नगर निगम विघालयों में पौधारोपण अभियान भी चला रहा है और बच्चों के लिए कला और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित करेगा। यह पहल न केवल बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता और हरियाली की आदत भी डालेगी।