• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

केन्या में उत्तराखण्ड के दो खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

हल्द्वानी

कुमाऊं के दो युवा खिलाड़ियों ने पहली अंडर-21 वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए केन्या में भारत का तिरंगा फहराया। दोनों ने अपने-अपने वर्ग में पदक जीतकर उत्तराखण्ड और देश का नाम रोशन किया। बता दें अल्मोड़ा के अंकित मेर ने अंडर-54 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि हल्द्वानी के नितेश सिंह ने -63 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंकित मेर वर्तमान में आर्मी में हवलदार हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के जेवियर ओटेरो और सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ह्रिस्तीयन जार्जिएव को 2-0 से हराया। वही हल्द्वानी कटघरिया के रहने वाले नितेश सिंह, जो उत्तराखण्ड पुलिस की 40 पीएसी हरिद्वार में तैनात हैं, ने -63 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। उनका मुकाबला दूसरी प्लेस के लिए बुल्गारिया के खिलाड़ी से हुआ।  नितेश वर्तमान में गुरुग्राम में प्रशिक्षण ले रहे हैं और पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीत चुके हैं।