पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड
सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले छात्र- छात्राओं के बेहतर शिक्षा और तकनीकी कौशल देने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ITBP लगातार कई पहलें करती रहती है। इसी क्रम में मुनस्यारी क्षेत्र में छात्रों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार मुनस्यारी में सिविक एक्शन प्लान के तहत ITBP की 14वीं वाहिनी जाजरदेवल ने सीमावर्ती गांवों के लड़कों और लड़कियों के लिए मुफ्त कंप्यूटर कोर्स शुरू किया है। यह प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है और 29 जनवरी तक चलेगा, बता दें कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के सेनानी राम भरत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में हुई। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पांगती ने की। इस मौके पर मल्ला जोहार समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, बीडीओ मुनस्यारी सुभाष नेगी, सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय, मिलम और लास्पा के ग्राम प्रधान, ITBP के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।



