हाथरस, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज कर दिया है। बता दें, हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मधुगड़ी में स्थित ‘बादशाह होटल’ में काम करने वाला एक कारीगर तंदूरी रोटी बनाते समय उस पर थूक लगाता हुआ दिखाई दिया। इस पूरी घटना का वीडियो कुछ लोगों ने दूर से बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही
स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा फैल गया। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें
सीधे तौर पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस
हरकत में आ गई। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके
खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक
रोटी बेलने के बाद उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में लगा देता है। इस घटना के
बाद स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की
जाए। इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राघव ने बताया कि वायरल वीडियो का
संज्ञान लेते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की
जा रही है।



