मेरठ,यूपी
श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। हर तरफ केवल बोल बम - बोल के जयकारे लग रहे है....लाखों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवभक्ति में लीन हैं। वही इसी बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया और आस्था का सम्मान करते हुए कुछ महत्वपूर्ण संदेश भी दिए है।
जी हां सीएम योगी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व बाधा डालता है या उपद्रव फैलाने की कोशिश करता है, तो यात्रा के समाप्त होने के बाद उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। वही मुख्यमंत्री ने यात्रा की पवित्रता और स्वच्छता पर जोर देते हुए कांवड़ियों से अपील की कि वो सड़कों और नदियों को गंदा न करें और दूसरों की परेशानियों को समझें। आगे उन्होंने कहा, “कांवड़ यात्रा में युवा हैं, बच्चे हैं, सब आस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इनका अभिनंदन होना चाहिए।” साथ ही साथ सीएम योगी ने यह भी बताया कि सामाजिक संगठनों ने कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने कहा, कुछ लोग इस यात्रा की आस्था को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो चुकी है और यात्रा समाप्त होने के बाद उनके खिलाफ पोस्टर लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।