झांसी, उत्तर प्रदेश
कौन कहता है कि बड़े सपनों के लिए बड़ा निवेश चाहिए? झांसी की महिलाओं ने इसे पूरी तरह गलत साबित कर सफलता की नई कहानी लिख दी है। मात्र 10,000 रुपये से शुरू किया और आज लाखों कमा रही हैं। चिरगांव ब्लॉक की ये ग्रामीण महिलाएं, योगी सरकार के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से LED बल्ब का निर्माण कर रही हैं। यूपी सरकार ने प्रशिक्षण दिया। महिलाओं को कौशलयुक्त बनाया।
जिससे उन्होंने बना लिए रोजगार के नये रास्ते। आज ये महिलाएं प्रतिदिन 150 से अधिक LED बल्ब तैयार करती हैं। घर के कामों के बीच न मात्र अपने गाँव को रौशन कर रही हैं, घर को समृद्ध और खुद को बना रही हैं आत्मनिर्भर। मात्र 10 हजार रुपये से शुरुआत की जो अब बन चुकी है लाखों की कमाई का आधार। झांसी की इन महिलाओं ने साबित कर दिया है कि अगर हौसला हो, तो छोटा कदम भी पूरी तस्वीर बदल सकता है।



