• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सुहेल ने ब्राह्मण बनकर हिन्दू छात्रा को फंसाया

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

लखनऊ

आज की डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया ने जहां लोगों को जोड़ने का माध्यम बनाया है, वहीं यह अपराधियों के लिए भी एक नया मंच बन चुका है। सोशल मीडिया पर बनती दोस्तियां कई बार मासूमियत से शुरू होती हैं लेकिन कब धोखे में बदल जाएं, पता नहीं चलता। लखनऊ से आई एक ताजा घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि यह ऑनलाइन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जी हां मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में एक मुस्लिम युवक ने अपना मजहब और नाम बदलकर एक हिन्दू छात्रा से दोस्ती की और उसके विश्वास का गलत फायदा उठाया। बतातें चलें कि कुछ महीने पहले एक हिन्दू छात्रा की सोशल मीडिया पर एक युवक से जान पहचान हुई। युवक ने खुद को ब्राह्मण बताकर दोस्ती की और भरोसा जीत लिया। आरोप है कि उसने इसी दौरान धोखे से छात्रा की निजी और आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं।

धीरे-धीरे हिन्दू छात्रा को उसके व्यवहार पर शक हुआ। जब उसने जांच की तो पता चला कि युवक का असली नाम सुहेल सिद्दीकी है। वह बालागंज का रहने वाला है। सच्चाई सामने आने के बाद जब हिन्दू छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया, तो मुस्लिम युवक सुहेल ने अपना असली चेहरा दिखाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपी हिन्दू छात्रा के घर जाकर तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था और जबरन संबंध बनाने का दबाव डालता था। वहीं एक दिन जब हिन्दू छात्रा घर लौट रही थी, तब सुहेल ने रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इसलिए अगले दिन हिन्दू छात्रा और उसकी मां ने कृष्णानगर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। निराश होकर छात्रा ने DCP दक्षिणी से मिलकर पूरी घटना बताई और न्याय की मांग की। DCP के आदेश पर कृष्णानगर पुलिस हरकत में आई और आरोपी सुहेल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।