• अनुवाद करें: |
इतिहास

मनिन्द्र नाथ नायक जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 मनिन्द्र नाथ नायक जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन

30 जून 1897 - 28 दिसम्बर 1982


मनिन्द्र नाथ नायक का जन्म हुगली जिले के चंदन नगर के घोरापुकुरधर गाँव  में हुआ था। मनिन्द्र नाथ, चंदन नगर के पहले विज्ञान स्नातक थे। वह छात्र जीवन से ही   थे। क्रांतिकारियों के बीच उन्होंने बम बनाना भी सीख लिया था। रास बिहारी बोस ने उनके द्वारा तैयार किए गए बमों को 1912 में लाहौर और दिल्ली भेजा था। क्रांतिकारी बसंत कुमार विश्वास द्वारा इस्तेमाल किया गया ऐतिहासिक बम जिससे लॉर्ड हार्डिंग घायल हो गया था, उन्ही के द्वारा बनाया गया था।