दिल्ली
योगी सरकार ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है, जी हां नई दिल्ली में आयोजित 105वें स्कॉच समिट में उत्तर प्रदेश पुलिस को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड (गोल्ड कैटेगरी) प्रदान किया गया। यह सम्मान महाकुंभ-25 के दौरान स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) और यूपी पुलिस की मेटा सुसाइडल अलर्ट पहल के लिए दिया गया। बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी पुलिस लगातार आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर जनसुरक्षा को मजबूत कर रही है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि यह पुरस्कार तकनीक आधारित पुलिसिंग और मानवीय संवेदनशीलता का प्रमाण है। वही मेटा सुसाइडल अलर्ट पहल के माध्यम से, सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़ी पोस्ट सामने आते ही मेटा कंपनी पुलिस को तुरंत सूचना देती है। इसके बाद स्थानीय पुलिस पीड़ित तक पहुंचकर समय रहते मदद, काउंसलिंग और रेस्क्यू करती है।
आईसीसीसी (ICCC) को महाकुंभ-25 के दौरान सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपात सेवाओं के संचालन के लिए एक आधुनिक कंट्रोल सेंटर के रूप में विकसित किया गया। यहां एआई तकनीक के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 के बीच मिले 1,802 अलर्ट के जरिए 1,805 लोगों की जान बचाई गई, जिनमें बड़ी संख्या में किशोर और युवा शामिल हैं। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि बचाए गए लोगों को 1090 और मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से लगातार काउंसलिंग दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे विचार दोबारा न पनपें।



