नेल्सन मंडेला जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
18 जुलाई 1918 - 05
दिसम्बर2013
भारत रत्न तथा नोबेल
पुरस्कार से सम्मानित नेल्सन मंडेला जी ने रंगभेद की नीतियों के विरुद्ध कड़ा
संघर्ष करते हुए न केवल श्वेत और अश्वेत के बीच का अंतर घटाया बल्कि दक्षिण
अफ्रीका में पहले अश्वेत राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर समाज की सोच में
सकारात्मक बदलाव भी किया।कठिन परिस्थितियों में भी उनका अडिग धैर्य व संघर्ष सभी
को साहसएवं मार्गदर्शन प्रदान करता है।