रास बिहारी बोस जी की जयन्ती पर कोटि-कोटि नमन
25 मई 1886 - 21 जनवरी 1945
रास बिहारी बोस जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात वकील और शिक्षाविद थे। रास बिहारी बोस जी को गदर क्रांति से लेकर आजाद हिंद फौज के संगठन को गढ़ने का योगदान स्वतंत्रता के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है। मातृभूमि के लिए आपका प्रेम व समर्पण देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में आपका महत्वपूर्ण योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।