• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

राष्ट्र सेविका समिति ने पहलगाम में आतंकी हमले का कठोर शब्दों में भर्त्सना की

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

राष्ट्र सेविका समिति ने पहलगाम में आतंकी हमले का कठोर शब्दों में भर्त्सना की 


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी राक्षसी कृत्य का राष्ट्र सेविका समिति कठोर शब्दों में भर्त्सना करती है, जिसमें निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया। यह कृत्य न केवल अमानवीय है बल्कि देश की एकता और अखंडता पर भी आघात है।


हम इस दुःखद घटना में मृत हुए सभी पर्यटकों एवं सुरक्षा बल के जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा।
यह अत्यंत दुखद निंदनीय और मानवता के विरुद्ध एक कायरता पूर्ण कृत्य है


आज भारत के सभी नागरिकों को मिलकर इस आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध करना चाहिए और जम्मू कश्मीर के बंधु /भगिनियों के साथ पूरा देश है ऐसा नागरिकों के मन में विश्वास निर्माण करना चाहिए।


राष्ट्र सेविका समिति देश की व राज्य सरकार से आह्वान करती है कि वह संतप्त परिवारों को पूर्ण सहयोग करें व आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें।


इस संकट की घड़ी में हम देशवासियों से शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हैं। आतंकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई अडिग व अटल है।