• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

जालौन से कट्टरपंथियों की गंदी हरकत आई सामने

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

जालौन, उत्तर प्रदेश

एक बार फिर कट्टरपंथियों की गंदी मानसिकता और असामाजिक हरकत सामने आई है। दरअसल, उरई के कालपी बस स्टैंड पर बैठे एक पति-पत्नी का दो मुस्लिम युवक माजिद और उसका साथी शादाब अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही गन्दी हरकत करने लगे। जब वहाँ मौजूद हिन्दू युवकों ने इसका विरोध किया तो कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला बोल दिया। देखते ही देखते मुस्लिम भीड़ ने मारपीट की, तोड़फोड़ की और दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कई हिन्दू युवकों को गंभीर चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, एक बस के पास बैठे कपल को मुस्लिम युवक शादाब और माजिद गंदी निगाहों से देखकर वीडियो बना रहे थे और गन्दी हरकत कर रहे थे। इसका विरोध हिन्दू युवक अभिषेक निरंजन ने किया तो उन पर हमला कर दिया गया। थोड़ी देर में 40–50 मुस्लिम गुंडे मौके पर पहुंच गए और हिंसक झड़प शुरू कर दी। मारपीट में अभिषेक निरंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कमल बस सेंटर के संचालक दिलशाद ने मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। यह पूरा घटनाक्रम मुस्लिम कट्टरपंथियों की संगठित मानसिकता को उजागर करता है, जो हमेशा हिन्दुओं को नीचा दिखाने और भयभीत करने के मकसद से ऐसी हरकतें करते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। वहीं, फरार आरोपी माजिद के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीन बुलडोजरों से उसके अवैध फार्महाउस को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। यह फार्महाउस सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। यह घटना साफ दिखाती है कि कैसे कट्टरपंथी समाज के कुछ लोग लगातार कट्टरपंथ और अपराध को ही अपना हथियार बना चुके हैं। हिन्दू युवकों द्वारा साधारण विरोध करने पर भी वे हिंसा और आगजनी पर उतर आते हैं।