बरेली, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बरेली में मतान्तरण के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों से जुड़े कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। जी हां मतांतरण गिरोह के गिरफ्तार चारों सदस्यों के 21 बैंक खाते पुलिस ने फ्रीज कर दिए हैं साथ ही इन खातों में जमा रकम और ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। वही पुलिस की एक टीम यह भी देख रही है कि इन खातों से किस-किसके पास पैसा गया है। बता दें इस गैंग को चलाने वाला अब्दुल मजीद था, उसके साथ करेली निवासी आरिफ और सलमान, और इज्जतनगर का फहीम भी शामिल थे। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपियों ने करेली निवासी बृजपाल का ब्रेनवॉश करके उसे अब्दुल्ला बनाया, जीआईसी के शिक्षक प्रभात उपाध्याय को हमीद बनाया, और इज्जतनगर क्षेत्र के एक किशोर को भी झांसे में ले लिया था। पुलिस के अनुसार यह गिरोह 13 राज्यों और 30 जिलों में फैला हुआ था। यह गिरोह मुस्लिम लड़कियों के माध्यम से हिंदू युवाओं का धर्म परिवर्तन करवाता था हालांकि पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में ले लिया हैं और लगातार आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।