बरेली, (रायसेन) मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश के रायसेन जनपद के बरेली कस्बे में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में नगर सहित क्षेत्र के गांवों से आए लगभग 10 हजार से अधिक सनातनी बंधुओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में धर्म, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्र निर्माण के विषयों पर वक्ताओं ने ओजस्वी विचार रखे। इस दौरान क्षेत्र के संत महंत और साध्वी जिसमें सुश्री प्रज्ञा भारती, महामंडलेश्वर गिरीशदास जी, फलाहारी बाब सहित विद्वतजनों के द्वारा हिन्दू समाज को दिशा देने के लिए धर्म उपदेश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता हेमंत सेठिया जी ने कहा कि सनातन हिन्दू संस्कृति त्याग, बलिदान और सभी को साथ लेकर चलने की संस्कृति है। उन्होंने हिन्दू समाज को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और एकजुट रहने का संदेश दिया। वहीं कथावाचक डॉ. प्रज्ञा भारती जी ने हिन्दुओं से अपनी पहचान को सशक्त करने, परिवार को आदर्श बनाने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का आह्वान किया।
संघ के शताब्दी वर्ष पर देशभर में होंगे एक लाख हिन्दू सम्मेलन
शताब्दी वर्ष की बेला पर हिन्दुओं की जागृति और एकजुटता को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की देशभर में एक लाख से अधिक हिन्दू सम्मेलन और धर्मसभाएं आयोजित करने की योजना है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी ने बताया कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य ‘पंच परिवर्तन’- स्व, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा हिन्दुत्व जागरण को बढ़ावा देना और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना सम्मिलित है।



