• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। बता दें ग्रेटर नोएडा के एक बिलासपुर होटल में काम करने वाला कारीगर रोटियों पर पहले थूकता हुआ और फिर उन्हें तंदूर में सेंकता हुआ कैमरे में कैद हो गया। यह वही होटल है जहाँ रोजाना बड़ी संख्या में लोग खाना खाने आते हैं। इस घटना ने साफ कर दिया कि कट्टरपंथी की मानसिकता ही इतनी गंदी और नीची होती है, जो मानवता, धर्म और समाज की मर्यादा को खुलेआम ठेंगा दिखा सकती है। बता दें होटल के बाहर से गुजर रहे एक राहगीर ने कारीगर को यह गंदी हरकत करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने होटल मालिक और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह फूड सेफ्टी नियमों का खुला उल्लंघन है और ग्राहकों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ किया गया है। कई लोगों ने प्रशासन से होटल और ढाबों की नियमित जांच कराने की भी मांग की है। वही थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।