• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

संपूर्ण समाज उत्सव की तरह मनाए "हिंदू सम्मेलन"- पदम सिंह जी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

अलीगढ़ 

शताब्दी वर्ष में हिंदू सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी यूपी (पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड) के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह जी ने कहा कि पवित्र हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हमने प्रतिज्ञा की है। इसलिए हरिगढ़ विभाग में हिन्दू सम्मेलन उत्सव की तरह मनाए जाएं। ढोल, नगाड़े और बैंडबाजे के साथ नृत्य करते हुए सभी सम्मेलन में शामिल हों। पूरे परिसर में विजय पताकाएं हों, सभी बंधुओं को तिलक किया जाए। शंखनाद हो, हर हर महादेव, जय जय श्रीराम का जयघोष हो जिससे घरों में भी बैठे हुए लोग निकलकर बाहर आ जाएं। 


संघ के शताब्दी वर्ष पर हरिगढ़ विभाग में 250 से अधिक हिन्दू सम्मेलन होंगे। रविवार को मथुरा रोड पर सिंघारपुर स्थित केशव सेवा धाम में आयोजित बैठक में पदम सिंह ने कहा कि हिंदू सम्मेलन समाज के माध्यम से होना चाहिए, जिससे हिंदुओं की सहभागिता अधिक से अधिक हो सके। संघ ने 100 वर्ष की यात्रा पूरी की है। संघ के कार्यकर्ताओं की इसमें बड़ी भूमिका रही है।  इसलिए हमें प्रत्येक हिंदू तक पहुंचने की जरूरत है। हिंदू सम्मेलनों को समाज का स्व  स्फूर्ति कार्यक्रम बनाएं। पदम सिंह ने कहा कि इसमें संतों से संपर्क, युवाओं को जोड़ना, बस्तियों में संपर्क करना, मंदिरों में भजन कीर्तन आदि के माध्यम से समाज को जोड़ने की आवश्यकता है। सम्मेलन में मातृशक्ति की अच्छी सहभागिता हो उसके लिए संपर्क किया जाए। शाखाओं पर बच्चों को लेकर आना, जिससे बच्चों को भी संघ से जोड़ा जाए। बस्तियों में हवन कार्यक्रम भी रखें जाएं, इससे अधिक संख्या में लोगों को जोड़ा जा सकता है। पदम सिंह ने कहा कि हम हिन्दू सम्मेलन में प्रत्येक हिंदू परिवार से एक सदस्य को जरूर हिन्दू सम्मेलन में ले आए। जिससे प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता हो। क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने कहा कि हरिगढ़ विभाग ने पूर्व में कई तैयारियां कर रखी हैं, यह अच्छी बात है। इससे प्रतीत होता है कि हरिगढ़ विभाग में हिंदू सम्मेलन जोरदार होने वाला है। हम बस्ती और मंडल में धार्मिक, सेवा और सामाजिक संगठनों से भी संपर्क किया जाए, जिससे विभिन्न संगठनों को भी जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में खैर, अतरौली और हाथरस के भी कार्यकर्ता मौजूद रहे। विभाग प्रचारक गोविंद ने सम्मेलन के प्रचार प्रसार एवं संपर्क पर विशेष जोड़ दिया। 


वहीं संचालन विभाग कार्यवाह योगेश आर्य ने किया, विभाग संघचालक राजकुमार सिंह, सह विभाग संघचालक ललित कुमार, विभाग सेवा प्रमुख मनवीर सिंह, केशव धाम प्रमुख कालीचरण,विभाग बौद्धिक प्रमुख हिमांशु शर्मा, जगदीश पाठक, विभाग सह संपर्क प्रमुख दुर्गेश, प्रचार प्रमुख, भूपेंद्र शर्मा, महानगर संघचालक अजय सराफ, सह संचालक देवेंद्र हनुमान, महानगर प्रचारक रामजी, प्रांत सह कार्यवाहिका डाक्टर निशा, भारती सिसौदिया, राधा चौहान, डॉ. अंशू सक्सेना, रुचि गोटेवाल, प्रतिभा सारस्वत आदि उपस्थित रहे।