उत्तराखण्ड
12 हजार फीट पर जब जुटे संघ के स्वयंसेवक
12 हजार फीट की ऊंचाई, जमीन पर जमी बर्फ की चादर, वेग से चलती बर्फीली हवाओं के बीच एकजुट होकर अडिग, अनुशासित स्वयंसेवक जब प्रार्थना के लिए जुटे, तो दृष्य भावभिवोर कर देने वाला लगा।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी का जादुंग गांव जो चीन सीमा से सटा है। नेलांग वैली के इस गांव में संघ की पहली शाखा लगी, तो विषम पस्थितियां भी दृढ़ संकल्पित स्वयंसेवकों के साहस को डिगा न सकीं। भारत-चीन सीमा के प्रथम गांव जादुंग में लगी प्रथम शाखा में 8 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। जिन्होंने ध्वज लहराकर संघ की प्रार्थना गाई और नियमित कार्यक्रमों का संचालन किया। शाखा का संकल्प है राष्ट्रीय विचारधारा को देश की सीमाओं तक ले जाना। शाखा में प्रधानाचार्य अर्जुन गोसाई, नगर बौद्धिक प्रमुख बद्री सिंह चौहान और जिला प्रचार प्रमुख अनूप भंडारी सम्मिलित रहे।