गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के एक 13 वर्षीय छात्र ने अपनी सोच और मेहनत से अनूठा काम किया है, जिसकी चर्चा पूरे शहर ही नहीं, प्रदेश में हो रही है। जी हां डीपीएसजी मेरठ रोड के कक्षा 9वीं के छात्र जयवर्धन त्यागी ने ऐसा एआई प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो स्किन कैंसर मरीजों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, बता दें जयवर्धन त्यागी द्वारा विकसित न्यूरोपैक्स एआई प्लेटफॉर्म स्किन कैंसर के लक्षणों की पहचान करने में मदद करता है। यह न्यूरोपैक्स एआई प्लेटफॉर्म मरीजों की स्थिति को समझकर यह भी बताता है कि उन्हें कौन-कौन से जरूरी मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए। इससे बीमारी की समय रहते पहचान संभव हो सकेगी।
रियलिटी शो से मिला 60 लाख का निवेश
जयवर्धन के इस इनोवेटिव प्लेटफॉर्म को एक रियलिटी शो में 5 प्रतिशत इक्विटी के बदले 60 लाख रुपये का निवेश मिला है। इसके अलावा, एक अन्य इन्वेस्टर ने उन्हें फेलोशिप की पेशकश भी की है। इस फेलोशिप के तहत जयवर्धन को यूरोप और अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार न्यूरोपैक्स एआई को तैयार करने में जयवर्धन को लगभग एक वर्ष का समय लगा। इस प्लेटफॉर्म की कई डॉक्टरों ने भी सराहना की है। फिलहाल जयवर्धन स्किन कैंसर से जुड़े फीचर्स को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। भविष्य में वे अन्य बीमारियों के लिए भी ऐसे प्लेटफॉर्म विकसित करने की योजना रखते हैं।



