• अनुवाद करें: |
इतिहास

बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि  नमन  

18 जून 1887- 5 जुलाई 1957


स्वतंत्रता सेनानी डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा मानवतावादी प्रगतिशील विचारक एवं समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित थे। योगी श्री अरविन्द को वे अपना प्रेरणास्रोत मानते थे। वह आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे। उनका जीवन दर्शन देश की अखंड स्वतंत्रता और नवनिर्माण की भावनाआ से ओत-प्रोत रहा। उनका सौभ्य, स्निग्ध, शीतल, परोपकारी और विनम्र स्वभाव आज भी स्मरण किया जाता है। वे बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे।