जमशेद जी जीजाभाई जी की जयन्ती पर
15 जुलाई 1783
- 14 अप्रैल 1859
अत्यंत निर्धन परिवार में जन्में जमशेद जी ने कम उम्र में ही छोटा-मोटा काम करना शुरू कर दिया था। अपनी योग्यता और कुशलता से उन्होंने अपना व्यापार प्रारंभ किया। वह बड़े ही परोपकारी थे। उन्होंने दुर्भिक्ष सहायता, कुओं और बांधों के निर्माण, सड़कों और पुलों के निर्माण, औषधालय, शिक्षा-संस्थाएं, पशु-शालाएं, अनाथालय बनवाने के लिए मुक्त हाथों से दान दिया। ऐसे दानवीरों को कोटि-कोटि नमन है।