लालमणि मिश्र जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन
11 अगस्त1924- 17 जुलाई1979
लालमणि मिश्र एक भारतीय संगीतकार और संगीतज्ञ थे, उन्हेंभारतीयशास्त्रीय संगीत में
उनके योगदान के लिए जाना जाता है। वे सितार और वीणा जैसे वाद्ययंत्रों में पारंगत
थे, सीधेशब्दों में कहें तो वेभारतीय संगीत जगत के ऐसे मनीषी थे, जो अपनी कला के समान ही अपनी विद्वता के लिए भी जाने जाते थे।संगीत की हर
विधा में पारंगत पण्डित लालमणि मिश्र ने अपनी साधना और शोध के बल पर अपनी एक अलग
शैली विकसित की, जिसे ‘मिश्रवाणी’ के नाम से स्वीकार किया
गया।